Post Name: Computer/Laptop se Double Windows kaise Delete kare

 हेल्लो दोस्तों,आज हम अपने इस आर्टिकल में बताएँगे की अपने कंप्यूटर या लैपटॉप से Double Windows कैसे हटाये यदि हम अपने कंप्यूटर या लैपटॉप में 02 Windows Install करके रखे है और किसी वजह से अब यदि एक Windows को हटाना या Delete करना चाहते है तो आप हमारे इस पोस्ट को लास्ट तक पढ़े 

Computer में Dual Boot क्या होता है ?

जब हमें किसी  Software या कुछ जरूरी चीजो अपने कंप्यूटर या लैपटॉप में run करना चाहते है लेकिन हमारा  Windows पुराना Version का रहता है तो नए अपडेटेड services का इस्तेमाल हम नहीं कर पाते जो पुराना Windows हमारे कंप्यूटर में Install रहता है जिसमे जरूरी फाइल या जरूरी एप्लीकेशन Install रहते है जिसके वजह से हम अपने कंप्यूटर के किसी दुसरे Drive में नए Windows को install करते है और जिसकी वजह से जब हम अपने कंप्यूटर को On करते है तब हमे  02 Operating System दिखाई देना जिसमे से हमें किसी एक Windows को चुनना होता है ऐसी स्थिति में यदि हम एक ही Operating System Use करना चाहते है और एक Operating System को अपने कंप्यूटर से Remove करना चाहते हो तो  नीचे दिए गए Step को फॉलो करके अपने कंप्यूटर से एक Operating System को delete कर देंगे 

Computer/Laptop से  Double Windows कैसे Delete करे 

कंप्यूटर या लैपटॉप से Dual Boot या Dual Windows को Delete करने के लिए हम अपने कंप्यूटर को ON करेंगे उसके बाद नीचे दिए गए Step को Follow करना है 

कंप्यूटर को ON करने के बाद आप अपने कंप्यूटर के Keyboard से Windows + R keys को Press करना है जैसे ही आप अपने Keyboard से Windows + R keys Press करेंगे तो Run कमांड खुल जायेगा फिर उसमे आपको msconfig टाइप करना है  जैसा की नीचे दिए गए चित्र में दिखाया गया है 
Dual Windows Delete kaise kare hindi
Dual Windows Deletion Figure 01






Run कमांड में msconfig टाइप करने के बाद OK बटन पर क्लिक करना है 

जैसे ही OK बटन पर क्लिक करेंगे System Configuration नाम का Window खुलेगा जिसमे आपको Boot वाले आप्शन पर click करना है जब Boot वाले आप्शन पर click करेंगे तो कंप्यूटर में install दोनों  Operating System दिखेगा जिसमे आपका एक Operating System Default के रूप में Set रहेगा 
अब जिस Operating System को अपने कंप्यूटर में चलाना चाहते है उसे आप Select करे और फिर Set as Default पर click करे जैसा की नीचे दिए गए चित्र में दिखाया गया है 

Dual Windows Delete kaise kare hindi 2
Dual Windows Deletion Figure 02




  उपरोक्त दिखाए गए चित्र आप  Operating System  को Default के रूप में set कर सकते है 
यहाँ पर ध्यान देने वाली बात यह है कि जिस operating system को कंप्यूटर में चलाना चाहते है उसे ही run करे जिससे Unuse वाली Windows को delete किया जा सके 


उपरोक्त Process को करने के बाद अब उस Operating System को Select करे जिसे delete करना चाहते है फिर delete वाले आप्शन पर click करना है जैसा की नीचे दिए गए चित्र में दिखाया गया है 

जैसे ही आप  Operating System को Select करके Delete वाले आप्शन पर क्लिक करेंगे आपका एक Operating System डिलीट हो जायेगा उसके बाद आपको Apply वाले आप्शन पर click करना है 

अब इसके बाद आप अपने कंप्यूटर को Restart करे आप देखेंगे की आपका एक Operating System delete हो चूका है 


निष्कर्ष

इस पोस्ट के माध्यम से हमने जाना की अपने कंप्यूटर से Dual Operating System को कैसे